
कानपुर के बर्रा में फिर बाइक सवार महिला का मोबाइल छीन भागे लुटेरे
बर्रा में फिर बाइक सवार महिला का मोबाइल छीन भागे लुटेरे
महिला के शोर मचाने पर पब्लिक ने किया लुटेरों का पीछा
बर्रा के राम गोपाल चौराहे पर पकड़े गए मोबाइल लुटेरे
जिसमे से दो लुटेरे भागने में हुए सफल
एक लुटेरे की पब्लिक ने जम कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
पकड़े गए बाइक सवार लुटेरे ने कबूली मोबाइल लूट कि घटना
इससे पहले भी कई लूट कि घटना को बाइक सवार दे चुके मोबाइल लूट कि घटना को अंजाम
इससे पहले भी बर्रा के गुंजन विहार में महिला के साथ हो चुकी है मोबाइल लूट
सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली
पुलिस की लापरवाही की खुल रही है पोल