
दहेज की बलि चढ़ी एक और नवविवाहिता
बाराबंकी की साइमा की अप्रैल में कानपुर के अख्तर अली से हुई थी शादी
शादी के बाद से ही अख्तर समेत परिजन बना रहे थे दहेज के लिए दबाव
घटना के कुछ देर पहले ही अख्तर की बहन ने साइना के पिता से की थी फोन पर बात
फोन पर अख्तर की बहन ने साइना के पिता को दी थी धमकी
दहेज की रकम न मिलने पर साइना को दी थी जान से मारने की धमकी
साइना के पिता के पास मौजूद है अख्तर की बहन की कॉल रिकार्डिंग
25 की रात साइना को छत से फेंक कर जान से मारने की की गई कोशिश
पीड़ित साइना को आनन फानन में जिला अस्पताल में किया गया भर्ती।
अस्पताल में पीड़ित परिवार को धमकाने आए अख्तर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत हत्या के प्रयास का मुकद्दमा किया दर्ज
अख्तर के बाकी परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र की घटना।