ऑल-टाइम IPL प्लेइंग XI सूर्यकुमार यादव ने दो शर्तें पूरी करते हुए चुनी
ऑल-टाइम IPL प्लेइंग XI सूर्यकुमार यादव ने दो शर्तें पूरी करते हुए चुनी

ऑल-टाइम IPL प्लेइंग XI सूर्यकुमार यादव ने दो शर्तें पूरी करते हुए चुनी
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) ने भले ही मुंबई इंडियंस को एक के बाद
एक दो खिताब जीतते हुए देखा हो, लेकिन जहां तक प्रति सीजन जीत प्रतिशत
का सवाल है, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है।
मुंबई ने अब तक पांच खिताब जीते हैं तो वहीं सीएसके ने भी तीन खिताब धौनी
की कप्तानी में हासिल किए हैं, लेकिन इन सबके बावजूद माही को सूर्यकुमार यादव
ने अपनी आइपीएल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
सूर्यकुमार यादव ने हर्षा भोगले से बात की और इस दौरान उनसे कहा गया कि वो आइपीएल की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन का चयन करें, लेकिन इसमें दो शर्त भी रखा गया। उनसे कहा गया कि, वो जिस प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे उसमें खुद को भी रखेंगे साथ ही उन्हें अपनी इस टीम में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।