
दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ा सांड नीचे उतारने बुलानी पड़ी क्रेन
राजस्थान के पाली में कड़ मशक्कत के बाद एक सांड को रेस्क्यू किया गया
देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के नाड़ोल कस्बे में बने एक दो मंजिला इमारत में एक
सांड चढ़ गया और बालकनी की रेलिंग में जाकर फंस गया. फंसे सांड को देखने
लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आस-पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होने लगे
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही नाड़ोल पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची. रेलिंग में फंसे सांड को नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पशु चिकित्सक चंपालाल गर्ग ने सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे शांत किया. बेहोश कर सांड में काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से छत से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई. सांड की रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. दरअसल, पाली जिले के देसूरी उपखण्ड के नाडोल कस्बे में गुरुवार दोपहर को बारिश हो रही थी. बारिश से बचने एक सांड नाडोल के बाजार में बने सोलंकी भवन की दो मंजिला मकान की सीढ़ियों पर चढ़ गया. बालकनी संकरी थी. इस वजह से सांड रेलिंग में भी फंस गया. सांड के दो मंजिला भवन के ऊपर चढ़ने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए