कंगना रनोट की ‘धाकड़’ वाला पोस्ट डिलीट करने के पीछे बिग बी ने ब्लॉग में बताई वजह
कंगना रनोट की 'धाकड़' वाला पोस्ट डिलीट करने के पीछे बिग बी ने ब्लॉग में बताई वजह

कंगना रनोट की ‘धाकड़’ वाला पोस्ट डिलीट करने के पीछे बिग बी ने ब्लॉग में बताई वजह
कंगना रनोट आजकल अपनी फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। कंगना अपनी फिल्म को लेकर बॉलीवुड का फुल सपोर्ट चाहती हैं। वो चाहती हैं कि सेलेब्स जैसे अपने दोस्तों की फिल्मों के ट्रेलर को शेयर कर, फैंस से इसे देखने की गुजारिश करते हैं, वैसे ही उनकी फिल्मों के लिए भी करें। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि उन्हें उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हाल ही में सरकार से नोटिस मिल गया था।
हालांकि बिग बी ने उस पोस्ट के बारे में डिटेल्स नहीं दी हैं कि किस पोस्ट के लिए उन्हें नोटिस मिला और ये पोस्ट किस बारे में थी। पर सोशल मीडिया पर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये पोस्ट कंगना रनोट की ‘धाकड़’ के नए गाने से जुड़ी हो सकती है। कंगना रनोट ने भी इसपर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने पहले तो उनकी फिल्म का गाना शेयर किया फिर उसे डिलीट कर दिया, ये उन्होंने इंडस्ट्री के दूसरे लोगों के दबाव में आकर किया है।