
सोशल मीडिया पर छाया अजब गजब ट्रेंड,बकरी को बेगम घोषित करो का ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो गरीब ट्रेंड चलते रहते हैं अक्सर ये भी हो जाता है
कि पुरानी खबरों के स्क्रीनशॉट्स को नए यूजर्स फिर से साझा कर देते हैं, और उस पर
नई बहस का नया दौर शुरू हो जाता है. वहीं उस हैशटैग के समर्थन में ऐसी-ऐसी बाते
बताई जाती हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता तक नहीं होगा । कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया जब देश में एक हैशटैग #बकरीकोबेगमघोषितकरो बड़ी तेजी के साथ ट्रेंड हुआ। उसके बाद तो मानों इससे जुड़ी चीजों को लेकर हुए ट्वीट की बाढ़ सी आ गई। दरअसल इस हैशटैग का सहारा लेते हुए किसी यूजर्स ने सन 2018 की खबर का एक पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया. करीब 16 घंटे बीतने के बावजूद ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है इसपे अब तक 16.4K ट्वीट हो चुके हैं दरअसल मामला राजस्थान के बाड़मेर का हैं जहां मदरसे के एक मौलवी ने बकरी के साथ रेप किया था। वही इस घटना की तस्वीरें बकरी पालने वाले व्यक्ति ने खींच ली थी और पुलिस में शिकायत कर दी थी। वही इस फोटो का सहारा लेते हुए एक बार फिर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बार फिर से ट्विटर पर पुरानी खबर को ट्रेंड करा दिया. बता दें इस हैशटैग का सहारा लेते हुए किसी यूजर्स ने सन 2018 की खबर का एक पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया। करीब 16 घंटे बीतने के बावजूद ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इसपे अब तक 16.4K ट्वीट हो चुके हैं.इस ट्रेंड के चलते कई यूजर्स कई तरह के टवीट कर रहे है