महराजगंज जनपद में शादी की खुशियां चंद सेकेंड में ही हो गयीं काफूर
महराजगंज जनपद में शादी की खुशियां चंद सेकेंड में ही हो गयीं काफूर

महराजगंज:महराजगंज जनपद में शादी की खुशियां चंद सेकेंड में ही हो गयीं काफूर।महराजगंज जनपद में शादी की खुशियां चंद सेकेंड में ही काफूर हो गयी। यहां के फरेंदा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई गाव में बरात परछावन के लिए निकली थी उसी खुशी में आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था। आर्केस्ट्रा देखने के लिए महिलाएं और लड़के भी शामिल थे। इसी दौरान किसी युवक ने हर्ष फायरिग में अबैद्य तमंचे से फायरिंग कर दिया । फायरिंग के बाद अफरा तफरी मच गई। फायरिंग में एक महिला को गोली लग गयी। गोली महिला के कमर के निचले हिस्से में लग गयी।
आनन फानन में गोली लगने के बाद घायल महिला को सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने महिला को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गोली चलने की सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में जुटी हुई है। एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने बताया कि घायल महिला के परिजनों से तहरीर मिल गई है पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी ।