Lucknow

ग्रामप्रधान के पति की गुडागर्दी प्रधान के पति ने अश्लीलता की सारी हदे की पार

ग्रामप्रधान के पति की गुडागर्दी प्रधान के पति ने अश्लीलता की सारी हदे की पार

ग्रामप्रधान के पति की गुडागर्दी प्रधान के पति ने अश्लीलता की सारी हदे की पार

ग्राम प्रधान पद के फायदा उठाने वाले तो बहुत लोग को सुना ही होगा ,एक ऐसा ही मामला
लखनऊ के ग्राम पंचायत थरी विकासखण्ड माल से सामने आया है.जहां एक व्यक्ति अपने पत्नि के
ग्राम प्रधान पद का पूरा फायदा उठाता दिखाई दे रहा है।जहां ग्राम पंचायत थरी विकासखण्ड माल में
ग्राम प्रधान सरिता रावत के पति संतोष कुमार (ग्राम- टिकनाखेड़ा, पोस्ट थरी, ब्लॉक- माल) ने
अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी है। बतां दें ग्राम प्रधान के पति ने ग्रमीणोंन को धमकाया और उनसे घूस मांगी।

वही व्यक्ति ने एक विशेष कुम्हार जाति को भी भद्दी भद्दी गालियां दीं है।वही व्यक्ति ने पूर्व प्रत्याशी से गाली गलोज भी की और जान से मारने
और हत्या करने की धमकी भी दी है। वही इस मामलें की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वही वायरल हो रही रेकॉर्डिंग मे योजनाओं मे हो रहे भ्रष्ट्राचार को लेकर पैसे की मांग भी की जा रही है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close