3 साल की बेटी को छोड़ा 19 खूंखार बिल्लियों के साथ बेटी को किया अंधेरे कमरे में कैद
3 साल की बेटी को छोड़ा 19 खूंखार बिल्लियों के साथ बेटी को किया अंधेरे कमरे में कैद

3 साल की बेटी को छोड़ा 19 खूंखार बिल्लियों के साथ बेटी को किया अंधेरे कमरे में कैद
दरसल ये पूरा मामला मास्को के एक शहर से जहाँ 35 साल की एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी
को 19 खूंखार बिल्लियों के साथ अँधेरे कमरे में बंद कर दिया। बेचारी मासूम बच्ची 3 साल तक उसी अँधेरे
कमरे में बंद रही। उस अँधेरे कमरे न ही कोई खिड़की थी नहीं वेंटिलेशन का कोई दूसरा जरिया ,बेरहम माँ
वही खाना वो जो बिल्लियों को देती थी उन बचिचियों को भी दिया करती थी। पुलिस को जब इस वारदात की
जानकारी हुई तो उन्होंने उस बच्ची को उस कैदखाने से निकाला ।
वहीँ ये बच्ची तीन साल तक बिल्लियों के साथ रहने से बच्ची पूरी तरह से बदल चुकी है वो अब 6 साल की हो चुकी है।
वहीँ जब बच्ची को बहार निकाला गया तो बच्ची इंसानो की भाषा बिलकुल नहीं समझ रही
बच्ची बिल्लियों के बुलाने पर उनके पीछे पीछे चल रही थी। बच्ची भी बिल्लियों की तरह ही 4
पैरों पर चल रही थी और अपना नाम भी किटी समझ रही थी
पुलिस ने बच्ची की माँ पर कार्यवाही करते हुए उसे कोर्ट से 3 साल की सजा दिलाई है।