सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के फेसबुक पोस्ट पर मचा हड़कंप
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के फेसबुक पोस्ट पर मचा हड़कंप

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के फेसबुक पोस्ट पर मचा हड़कंप
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर से चर्चा में हैं,
इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है, उनका एक फेसबुक पोस्ट ,ये पोस्ट उन्होंने बाबरी ढांचा के गिरने की तारीख पर किया।
जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बाबरी हमारे सीनों में महफूज़ है, ना हम भूले हैं और ना हमारी नस्लें भूलेंगी कभी इंशाअल्लाह’,
इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #6DecemberBlackDay और #BabriZindahai का उपयोग किया। इससे पहले अगस्त 2020 में उन्होंने कहा था कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद है, थी और रहेगी।
बीजेपी ने ताकत के बल पर कोर्ट से फैसला कराया। मुसलमान अल्लाह के भरोसे है, वह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसे नहीं है।
अगस्त 2021, में शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान को लेकर भी बयान दिया था,
तब उन्होंने तालिबान के अफगानिस्तान में शासन की तुलना ब्रिटिश राज से कर डाली थी।
तब उन्होंने कहा था, भारत में जब अंग्रेजों का शासन था, उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने वैक्सीन को लेकर भी बयान दिया था, तब वह बोले थे वैक्सीन पहली बार आ रही है, अभी किसी ने इसे ना देखा है ना समझा है।