अवैध संबंधों के शक के चलते दिया वारदात को अंजाम जुर्म कबूल करने आरोपी खुद पहुंचा थाने
अवैध संबंधों के शक के चलते दिया वारदात को अंजाम जुर्म कबूल करने आरोपी खुद पहुंचा थाने

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के भलुई गांव से सामने आया है जहाँ
एक बेरहम युवक ने अपनी पत्नी व दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया है ये सब करते हुए उस
बेरहम इंसान का दिल भी नहीं पिघला नाही उसे अपने मासूम बच्चों के ऊपर तरस आया। और तो
और सबसे हैरानी की बात तो ये है की आरोपी दरिंदा युवक वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही
दस किमी पैदल चलकर खुद ही थाने पहुंचा और जुर्म कबूल कर लिया।
वहीँ आपको बता दें की यह सब देखकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी
भी असहज हो उठे उन्हें भी यकीन नहीं हुआ वहीँ आरोपी युवक ने पुलिस को खुद बताया की
उसकी पत्नी ने उसे इंजेक्शन देकर नपुंसक बनवाया और छोटा बच्चा
उसकी संतान नहीं है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वहीँ मिली जानकारी के अनुसार राजेश गुप्ता 34 वर्षीय सिलाई का कार्य करता है
लगभग 8 वर्ष पहले उसकि शादी 30 वर्षीय निक्की से हुयी थी
वहीँ उसके दो पुत्र एक 7 व एक 4 वर्ष का है साथ ही वह रात को चिकन ले गया और
खुद उसने बनाया और रात को सभी लोग उसे खाकर सो गये तब उसने रात को
लगभग 12 बजे घटना को अंजाम दिया।वहीँ इस पूरी घटना से इलाके में
सनसनी मच गयी है। पुलिस मामले पर कार्यवाही में जुट गयी है।