Unnaoराजनीती

मंच पर भाजपा नेता ने ऐसा क्या किया की पीएम मोदी ने छुए भाजपा नेता के पैर

मंच पर भाजपा नेता ने ऐसा क्या किया की पीएम मोदी ने छुए भाजपा नेता के पैर

मंच पर भाजपा नेता ने ऐसा क्या किया की पीएम मोदी ने छुए भाजपा नेता के पैर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दरअसल, उन्नाव में मंच पर पीएम मोदी का अभिनन्दन करने पहुंचे, तो भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने उनके पैर छूए। इसके बाद पीएम मोदी ने जो किया वह चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि जैसे ही पीएम मोदी रैली में पहुंचे, बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया। कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए।

पिछले साल सितंबर में भाजपा द्वारा उन्नाव जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए अवधेश कटियार पहले उन्नाव में भाजपा के जिला महासचिव थे।उन्नाव में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में आतंकी हमलों के 14 मुकदमों को वापस लेने का फरमान सुना दिया था। उन्होंने जनता से पूछा कि आतंकवादियों को बचाना ठीक है क्या? और आज ये लोग लीपा-पोती करने निकले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी बम विस्फोट कर रहे थे और समाजवादी पार्टी इन आरोपियों पर मुकदमे नहीं चलने दे रही थी। आतंकवादियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट दिया जा रहा था। बाटला हाउस आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं। किसी दिन भारतीय सेना का अपमान करते हैं और किसी दिन पुलिस की बेइज्जती करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close