
कोरोना से प्राणरक्षा में मां बनाने वाला हार्मोन बना मददगार बना महिलाओं का सुरक्षा कवच
मां बनाने वाले हार्मोन (एस्ट्रोजन) ने कोरोना से महिलाओं की जान बचा ली।
कोरोना संक्रमित पुरुषों की तुलना में महिलाओं की मौत कम हुई।
संक्रमित मरीजों पर हुए अध्ययन में सामने आया है कि एस्ट्रोजन हार्मोन ने
कोरोना वायरस के रिसेप्टर को ब्लाक कर दिया। इससे जिन महिलाओं में एस्ट्रोजन
हार्मोन का स्तर अधिक था, उनकी जान बच गई। यही वजह है कि स्तनपान करने
वाले शिशु भी यदि कोविड संक्रमित हुए तो सुरक्षित रहे।
यह अध्ययन एसएन मेडिकल कालेज में मार्च 2020 से सितंबर 2020 के बीच भर्ती हुए कोरोना
संक्रमित मरीजों पर किया गया। स्त्री रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रुचिका गर्ग ने
बताया कि अध्ययन में शामिल कोरोना मरीजों में 427 पुरुष और 293 महिलाएं थीं।
महिलाओं में पीरियड और गर्भधारण के लिए जरूरी एस्ट्रोजन हार्मोन ने कोरोना वायरस के
रिसेप्टर को ब्लाक कर दिया। जिन महिलाओं में एस्ट्रोजन का स्तर अच्छा था, उनके संक्रमित होने का खतरा कम रहा और संक्रमित होने पर लक्षण भी कम आए।