
पत्नी ने छोड़ा तो पति बना साइको किलर महिलाओं पर करता था हमला
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड में एक साइको किलर के आतंक ने महिलाओं को डरा रखा है
वह कब कैसे किस वक्त हमला कर दें किसी नही पता। दरअसल गाजियाबाद में एक युवक ने
अपनी करतूतों की वजह से इलाके की महिलाओं में दहशत भर दी थी।एक साइको युवक है जो
अपनी पत्नी के छोड़ जाने के बाद से कुठिंत रहने लगा था।गाजियाबाद के थाना लिंक रोड पुलिस
ने एक 35 साल के सोनू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी के छोड़ जाने के बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा था।
और इसी के चलते युवक ने बीते 02 और 03 सितंबर को दो अलग-अलग महिलाओं पर चाकू से वार किया थे।
इन हमलों के बाद से इलाके में इस सिरफिरे सीरियल हमलावर के कारनामों से दहशत हो गई थी और पुलिस
पर भी इस साइको किलर को पकड़ने का जबरदस्त प्रेशर था। आखिरकार पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।