फब्तियां कसने पर भड़की युवती युवती ने युवक की जमकर पिटाई
फब्तियां कसने पर भड़की युवती युवती ने युवक की जमकर पिटाई

फब्तियां कसने पर भड़की युवती युवती ने युवक की जमकर पिटाई
युवती ने बीच सड़क छेड़छाड़ करने वाले मनचले की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है. जहां एक रोमियों को को लड़कियों
ने जमकर पीटा आरोप है कि यह युवक लड़की पर फब्तियां कस रहा था।
इसके बाद वहां भीड़ ने भी युवक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल मामला बैतूल का है। जहाँ एक मनचले को युवती पर फब्तियां कसना महंगा पड़ गया।
वही लड़की ने मनचले को सबक सिखाने की ठान ली और युवक के द्वारा कसी जा रही फब्तियों
को बर्दास्त नही किया।और युवक को पीटने लगी और तुरंत युवक का कॉलर पकड़ते हुए उसे पीटने लगी।
हालांकि इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवती का उत्साह बढ़ाया। और उसे सबक सिखाने के लिए प्रऱित किया बता दें घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमे सब लड़की के साहस की तारीफ कर रहे है वही घटना की सूचना पर पहुंची थानागंज पुलिस ने मनचलें युवक को हिरासत मे ले लिया है। वही पुलिस का कहना है। युवती ने युवक के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नही करवाई है वही पुलिस मनचले युवक पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और युवक के उपर कड़ी कार्यवाई करने के लिए भी कहा गया है