
जाजमऊ पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में अवैध मांस
चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ इलाका के वाजिदपुर में जाजमऊ चौकी पुलिस
ने बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से काटे गए पशुओ का कटा मांस पकड़ा
जाजमऊ चौकी अन्तर्गति वाजिदपुर इलाके में आरिफ और अपने साथियों
संग मकान में पशु काट रहा था चौकी पुलिस ने विश्वव हिन्दू परिषद के
जिला अध्यक्ष की सूचना पर छापा मारा और मौके पर कटे जानवरो के
मांस संग 9 आरोपी गिरफ्तार किया वही हिन्दू संघटने बजरंग दल के महानगर संयोजक अमर नाथ व आनंद सिंह, अजय सिंह,राम नरेश आदि लोग मौके पर पहुँच हगामा काटा हेमन्त सिंह का आरोप है बिना क्षेत्रीय पुलिस के मिली भगत के इतना बड़ा काम नही हो सकता वही पुलिस ने मकान को ताला बंद कर सील कर दिया और मांस की जांच के लिए डॉक्टर टीम मौके पर बुला लिया जो सैम्पल ले गए पकड़े गए अभियुक्तो की मौके पर मिली कई गाड़ियों को पुलिस उठा ले गई