Crimekanpur

जाजमऊ पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में अवैध मांस

जाजमऊ पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में अवैध मांस

जाजमऊ पुलिस ने पकड़ा बड़ी मात्रा में अवैध मांस

चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ इलाका के वाजिदपुर में जाजमऊ चौकी पुलिस
ने बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से काटे गए पशुओ का कटा मांस पकड़ा
जाजमऊ चौकी अन्तर्गति वाजिदपुर इलाके में आरिफ और अपने साथियों
संग मकान में पशु काट रहा था चौकी पुलिस ने विश्वव हिन्दू परिषद के
जिला अध्यक्ष की सूचना पर छापा मारा और मौके पर कटे जानवरो के
मांस संग 9 आरोपी गिरफ्तार किया वही हिन्दू संघटने बजरंग दल के महानगर संयोजक अमर नाथ व आनंद सिंह, अजय सिंह,राम नरेश आदि लोग मौके पर पहुँच हगामा काटा हेमन्त सिंह का आरोप है बिना क्षेत्रीय पुलिस के मिली भगत के इतना बड़ा काम नही हो सकता वही पुलिस ने मकान को ताला बंद कर सील कर दिया और मांस की जांच के लिए डॉक्टर टीम मौके पर बुला लिया जो सैम्पल ले गए पकड़े गए अभियुक्तो की मौके पर मिली कई गाड़ियों को पुलिस उठा ले गई

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close