Crime

दहेज में कार मांगना दूल्हे और बारातियों को पड़ा भारी दहेज मे बाइक के बदले कार की मांग कर रहा था दूल्हा

दहेज में कार मांगना दूल्हे और बारातियों को पड़ा भारी दहेज मे बाइक के बदले कार की मांग कर रहा था दूल्हा

दहेज में कार मांगना दूल्हे और बारातियों को पड़ा भारी दहेज मे बाइक के बदले कार की मांग कर रहा था दूल्हा

दहेज के लोभियों का कोई इलाज नही है. वो आए दिन ज्यादा दहेज की मांग करते ही रहते है ।
वही बागपत मे देखने को मिला।जहां एक युवक शादी के समय कार की मांग करने लगा।
लड़की पक्ष ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह लगातार अपनी जिद पर अड़ा रहा
वही जब लड़की पक्ष ने इसकी शिकायत लड़के के परिजनों से की तो वह भी अपने बेटे का साथ देने लगे
औऱ कार की मांग करने लगें वही मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष की पिटाई कर दी।

दरअसल रोशनगढ़ से मुकारी बारात गयी थी लड़की पक्ष का आऱोप है दूल्हे समेत सभी बाराती ज्यादा दहेज
औऱ कार की मांग करने लगे जब ल़डकी वालो ने ज्यादा दहेज देने से मना कर दिया तो वह मारपीट पर अमादा हो गए।

वही दूल्हे पक्ष का कहना है कि शादी मे उनके तरफ के कुछ लोग उनसे अभ्रद्रता करने जब
उन्होने इस मामले मे हस्तक्षेप करना चाहा तो वह मारपीट करने लगे औऱ कई बारातियों को बंधक बना लिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close