सिडनाज’ को लेकर दिव्या अग्रवाल ने किया ऐसा कमेंट कि जमकर हो रही हैं ट्रोल
सिडनाज' को लेकर दिव्या अग्रवाल ने किया ऐसा कमेंट कि जमकर हो रही हैं ट्रोल

सिडनाज’ को लेकर दिव्या अग्रवाल ने किया ऐसा कमेंट कि जमकर हो रही हैं ट्रोल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैl
इसमें दिव्या अग्रवाल सिद्धार्थ शुक्ला में ‘अकड़’ होने की बात कह रही हैl
इसके अलावा वह शहनाज गिल को इरिटेटिंग बता रही हैlवीडियो में दिव्या
अग्रवाल को सिद्धार्थ शुक्ला को अकडू और शहनाज गिल को इरिटेटिंग बता रही हैंl
यह सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों को काफी शॉकिंग लगा हैl
दिव्या अग्रवाल ने सिद्धार्थ शुक्ला को फ्लर्टी भी कहा हैंl सिडनाज का नाम पूछने पर वह
मुंह बनाती भी नजर आ रही हैl सिडनाज को लेकर किए गए कमेंट उनके दर्शकों को
पसंद नहीं आ रहे है और दिव्या अग्रवाल को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl
इसके पहले एक मीडिया इंटरेक्शन में दिव्या ने कहा था कि वह घर जाने के बाद वरुण से मिलेंगी
क्योंकि वह इस शो के अच्छे परफॉर्मर रहे हैl दिव्या और वरुण लोकप्रिय कपल हैंl
इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और इस समय यह ओटीटी पर आ रहा हैl डेढ़ महीने बाद यह टीवी पर आएगा।