
दरिंदो ने मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म के बाद नाबालिक की हत्या
बिहार के मुंगेर में आठ साल की दूसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ बलात्कार किया गया
और उसकी निर्ममता के साथ हत्या भी कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने बच्ची की एक आंख
तक निकाल दी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना सफिया सराय थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला फरदा गांव की है। डीएसपी सदर नन्दजी प्रसाद ने बताया
कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता मछली पकड़ने का काम करते हैं। उनकी आठ साल की बच्ची का शव गांव के भट्ठा के पास शीशम के पेड़ के नीचे बरामद हुआ। शव की एक आंख भी निकाली गई है वही साथ ही किसी भारी चीज से हाथों की उंगलियों को भी कुचला हुआ था। इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए एक ग्रामीण ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग एक बजे बच्ची अपने पिता के साथ गंगा घाट पर आई थी। कुछ देर बाद उसके पिता अपनी बेटी को घर वापस भेजा और खुद मछली पकड़ने चले गए। काफी देर इंतजार करने के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई पर बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार सुबह के समय बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। मौके पर बच्ची के खून के निशान भी मिले शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी निर्ममता के साथ हत्या की गई है फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।