Crime

वर्क फ्रांम होम बना शादी का दुश्मन पत्नी ने पति के बॉस को लिखा लेटर

वर्क फ्रांम होम बना शादी का दुश्मन पत्नी ने पति के बॉस को लिखा लेटर

वर्क फ्रांम होम बना शादी का दुश्मन पत्नी ने पति के बॉस को लिखा लेटर

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जो एक पत्नी ने अपनी पति के बॉस को लिखा है।
इस खत में पत्नी ने पति के बॉस से गुजारिश की है वो उसके पति का वर्क फ्रॉम होम खत्म करके
उसे वापस ऑफिस बुला ले। दरअसल, लंबे समय से चल रहे वर्क फ्रॉम होम की वजह से पत्नी,
पति की बहुत सी आदतों से परेशान हो चुकी थी। जिसकी वजह से उसने पति के बॉस को ऐसा लेटर लिखा।

पत्नी ने लेटर में ये भी लिखा कि अगर जल्दी ही वर्क फ्रॉम होम खत्म नहीं हुआ तो
उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी।
ये लेटर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-
समझ नहीं आ रहा कि उसे कैसे जवाब दूं। उनका यही ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रहा है
वो वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके हैं. वो कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन भी करेंगे।
अगर ज्यादा समय तक वर्क फ्रॉम ऑफिस जारी रहा तो निश्चित रूप से हमारी शादी नहीं चल पाएगी।
उसने आगे लिखा, ये आदमी दिन में 10 बार कॉफी पीता है। अलग-अलग कमरों में बैठकर उनमें
गंदगी फैला देता है और बार-बार कुछ न कुछ खाने के लिए भी मांगता है।
यहां तक कि वो काम के बीच में सो भी जाता है।
मुझे दो बच्चों की देखभाल करनी होती है ऐसे में बस आपका सहयोग चाहती हूं
ताकि मेरी ‘मानसिक शांति’ लौट सके ।
लेटर के वायरल होते ही लाखों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close