cricket
हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर्स के नाम का एलान संजय मांजरेकर को नहीं मिली जगह
हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर्स के नाम का एलान संजय मांजरेकर को नहीं मिली जगह

हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर्स के नाम का एलान संजय मांजरेकर को नहीं मिली जगह
आइपीएल 2021 पार्ट-टू के लिए हिंदी व इंग्लिश कमेंटेटर का एलान कर दिया गया है।
अब क्रिकेट फैंस लाइव मैच का लुत्फ इन कमेंटेटर्स की आवाज के साथ उठा पाएंगे।
हिंदी कमेंटेटर्स की बात करें तो उस पैनल में गौतम गंभीर, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा,
पार्थिव पटेल, किरण मोरे व निखिल चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं तो वहीं इंग्लिश कमेंट्री पैनल
में सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक व केविन पीटरसन जैसे दिग्गज शामिल हैं।
आइपीएल 2021 के यूएई लेग में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे।
इससे पहले इस लीग के 29 मैच भारत में खेले जा चुके हैं।बाद में फिर बीसीसीआइ ने
इसे यूएई में आयोजित करवाने की योजना बनाई थी। आइपीएएल 2021 के आयोजन के
ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन भी किया जाएगा।