राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी ने दिया ‘चौंकाने’ वाला बयान
राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी ने दिया 'चौंकाने' वाला बयान

राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी ने दिया ‘चौंकाने’ वाला बयान
राज कुंद्रा अडल्ट फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि उन्हें पता नहीं था
कि उनके पति राज कुंद्रा क्या करना चाहते हैंlशिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए
अपने बयान में कहा है कि उन्हें पता नहीं कि उनके पति और व्यापारी राज कुंद्रा
अश्लील पर मामले में क्या करना चाहते थेl
राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में शिल्पा शेट्टी के अलावा 43
अन्य गवाहों की लिस्ट जारी की गई हैlराज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में आरोपी हैंl
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और वियान इंडस्ट्रीज के आईटी हेड
रायन तोर्पे के खिलाफ चार्जशीट फाइल की हैlराज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया हैl
उनके अलावा 11 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया हैl शिल्पा शेट्टी ने पुलिस को बताया है, ‘
राज कुंद्रा ने वियान इंडस्ट्री लिमिटेड की शुरुआत 2015 में की थीl मैं 2020 तक इसकी डायरेक्टर थीl