bollywoodentertainment
जेह की अनदेखी तस्वीरें शेयर की करीना कपूर ने मालदीव पहुंची फैमिली
जेह की अनदेखी तस्वीरें शेयर की करीना कपूर ने मालदीव पहुंची फैमिली

जेह की अनदेखी तस्वीरें शेयर की करीना कपूर ने मालदीव पहुंची फैमिली
करीना कपूर पति सैफ अली खान और बेटों, तैमूर और जहांगीर के साथ
आजकल मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ
सेल्फी भी शेयर कीं। पहली सेल्फी में करीना मोनोक्रोम मूड में दिखीं, दूसरी में
वो वेकेशन का आनंद लेती नजर आ रहीं हैं।
एक इंस्टाग्राम स्टोरी में, करीना ने सैफ अली खान और तैमूर की अपनी एक
‘आइलैंड’ पर चिल करते हुए एक आकर्षक तस्वीर शेयर की थी। पिछले महीने सैफ
अली खान के 51वें जन्मदिन के मौके पर खान फैमिली एक प्राइवेट पार्टी के लिए मालदीव गई।
अपनी छुट्टियों से एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए, करीना ने सैफ को शुभकामनाएं दीं,
‘मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अनंत काल तक और तुम्हारे साथ ही
वह सब कुछ है जो मैं चाहता हूं।