
छात्रों के विवाद में अभिवावक व छात्र को चतुरीपुर के 40-50 ग्रामीणों ने मिलकर बेहरहमी से पीटा
छात्रों को स्कूल बस से निकालकर की मारपीट गंभीर घायल
मारपीट के कुछ मिनट बाद एस पी आउटर का काफिला पतारा चौकी क्षेत्र से बिना गाड़ी रोके बढ़ गया आगे।
पीड़ित ने न्याय के लिए एसपी आउटर के गाड़ी को रोकने का किया प्रयास
पुलिस ने पीड़ित को किनारे कर निकलवाया एसपी आउटर का काफिला,
सैकड़ो लोगों ने चौकी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की
घाटमपुर थाना अंतर्गत पतारा कस्बे का मामला