Kanpur Nagar
मंदिर के चबूतरे पर बिरयानी बेचने वाले मामले में खबर बनाने पहुँचे ज़ी न्यूज के पत्रकार पर हुआ हमला
मंदिर के चबूतरे पर बिरयानी बेचने वाले मामले में खबर बनाने पहुँचे ज़ी न्यूज के पत्रकार पर हुआ हमला

मंदिर के चबूतरे पर बिरयानी बेचने वाले मामले में खबर बनाने पहुँचे ज़ी न्यूज के पत्रकार पर हुआ हमला
कानपुर: बीते दिनों से चमनगंज क्षेत्र का एक प्रकरण बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है । चमनगंज में एक मंदिर के चबूतरे पर बिरयानी बेची जा रही थी जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई मगर आज जब वहा ज़ी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर तुसार श्रीवास्तव खबर बनाने पहुँचे तो वहां सैकड़ो मुस्लिम लोगो ने उनको घेर लिया यहां तक उनसे धक्का मुक्की की और तो और उनकी गाड़ी में घुस कर उनके जाने भी नही दिया जा रहा था किसी प्रकार मस्सकतो से पत्रकार ने पुलिस को सूचना दे कर वहां से अपनी जान बचा कर निकले । सवाल ये उठता है एक पत्रकार को इस तरह घेरना धक्का मुक्की करना उसकी गाड़ी में घुस जाना वो भी सैकड़ो की तादात में आखिर इसको क्या माना जाए कि क्या हम सुरक्षित है ।




