BIHARCrime

लड़कियों के शौक ने बनाया फर्जी आईपीएस लड़कियों को फसाने के लिए लेता था वर्दी का सहारा

लड़कियों के शौक ने बनाया फर्जी आईपीएस लड़कियों को फसाने के लिए लेता था वर्दी का सहारा

लड़कियों के शोख ने बनाया फर्जी आईपीएस लड़कियों को फसाने के लिए लेता था वर्दी का सहारा

बिहार में समस्तीपुर की पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को
रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया तो हड़कंप ही मच गया ये फर्जी
आईपीएस कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम कर चुका है।
आपको बता दें कि समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर डीएसपी शहबान हबीब फाखरी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस फ्रॉड आईपीएस ने लड़की को खुद को आईपीएस अधिकारी अमन पराशर बताकर शादी का झांसा दिया फिर उसके साथ शारारिक सम्बंध बनाए इसकी करतूतों की कहानी पुलिस ने खुद सुनाई.पुलिस इसकी गिरफ्तारी के बाद जांच में जुट गई है कि इसने धोखाधड़ी करने के साथ इसके फर्जी आईपीएस ऑफिसर बनने के पीछे की मंशा क्या रही है।आपको बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आया फर्जी आईपीएस अधिकारी पहले भी जेल जा चुका है.पुलिस गिरफ्त में आया फर्जी आईपीएस अधिकारी पहले भी जेल जा चुका है। सदर डीएसपी शहबान हबीब फाखरी ने बताया कि एक लड़की को खुद को आईपीएस अधिकारी अमन पराशर बताकर शादी का प्रलोभन देकर शारारिक संबंध बनाया शहबान हबीब फाखरी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जब छापेमारी की गई तो उसके पास से आईपीएस की वर्दी, पिस्टल, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुए है जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया और बाकी कार्रवाई की जा रही है। वह लोगों को खुद को आईपीएस बताता था और दबदबा दिखाता था। और लोगों को झांसे में लेता था। इनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है दरभंगा के एपीएम थाने में फर्जी आईपीएस का मामला दर्ज है और उस मामले में जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close