Crime

थाना प्रभारी ने बनाया नाबालिक को शिकार थाना प्रभारी ने नाबालिक के साथ की अश्‍लील हरकत

थाना प्रभारी ने बनाया नाबालिक को शिकार थाना प्रभारी ने नाबालिक के साथ की अश्‍लील हरकत

थाना प्रभारी ने बनाया नाबालिक को शिकार थाना प्रभारी ने नाबालिक के साथ की अश्‍लील हरकत

जानकारी के मुताबिक, एससी-एसटी थाना प्रभारी कृत्‍यानंद पासवान को लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा है
आरोप है कि सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक मोहल्ले में आरोपी थाना प्रभारी कृत्‍यानंद पासवान एक नाबालिग बच्ची के
साथ अश्लील हरकत कर रहे थे बच्‍ची किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर भागी और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।

आरोप है कि बच्‍ची की मां द्वारा इसको लेकर विरोध जताने पर थाना प्रभारी कृत्‍यानंद पासवान
उनके साथ भी बदतमीजी करने लगे इससे स्‍थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पहले तो थाना
प्रभारी को बंधक बना लिया। बाद में जब थाना प्रभारी कृत्‍यानंद पासवान को छुड़ाने के लिए सहायक थाना
पुलिस पहुंची तो गुस्‍साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर जमकर प्रदर्शन करने लगे।

नाबालिग बच्‍ची की मां ने थाना प्रभारी कृत्‍यानंद पासवान पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्‍होंने बताया कि उनकी बच्‍ची नानी के पास से अकेले घर आ रही थी
उसी वक्‍त शराब पीकर कुछ लोग घूम रहे थे और उसमें साहब भी थे
उन्‍होंने आरोप लगाया कि उन्‍होंने बच्‍ची को रोक कर उनका नाम पूछा
इसके बाद आरोपी ने पूछा कि असगर को पहचानती है तो बच्‍ची ने कहा हां
पीड़िता की मां ने आगे बताया कि आरोपी ने बच्‍ची से पूछा कि वह तुम्‍हारा कौन लगेगा तो मासूम ने बताया कि वह उनके मामा हैं इस पर आरोपी अधिकारी ने कहा कि तब तो तुम मेरी ही भांजी हो ये बोलते हुए आरोपी ने बच्‍ची को गोद में लिया ओर 2 रुपये भी दिए।बच्‍ची ने पैसे नहीं लिए तो आरोपी ने पूछा कि कितने पैसे लेगी…50 या 100 रुपये लेगी। मासूम की मां ने आरोप लगाया कि यह कहते हुए आरोपी ने बच्‍ची को किस किया और फिर बगल में स्थित जंगल में ले गए।महिला ने बताया कि आरोपी ने वहां ले जाकर उनकी बेटी के साथ अश्‍लील हरकत की। बच्‍ची किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी और आपबीती बताई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close