स्कूल में बच्चों के अंदर घोला जा रहा जातिवाद का जहर जाति के हिसाब से अलग-अलग रखवाए जाते हैं बर्तन
स्कूल में बच्चों के अंदर घोला जा रहा जातिवाद का जहर जाति के हिसाब से अलग-अलग रखवाए जाते हैं बर्तन

स्कूल में बच्चों के अंदर घोला जा रहा जातिवाद का जहर जाति के हिसाब से अलग-अलग रखवाए जाते हैं बर्तन
यूपी के मैनपुरी में एक परिषदीय विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ है।
सरकारी स्कूल में बच्चों द्वारा जूठे बर्तन साफ कराने के साथ साथ उनकी
जाति के आधार पर बर्तन अलग अलग रखवाने का मामला शिक्षा विभाग की
व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा।
मामला विकास खंड वेबर के दौदापुर गांव के विद्यालय का बताया जा रहा है।
मामला मैनपुरी जिले के विकास खंड बेवर के ग्राम पंचायत दौदापुर गांव के विद्यालय का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो 18 सितंबर का बताया जा रहा है
जब ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि परिषदीय विद्यायल का औचक निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे थे।
वायरल वीडियो की जांच करने स्कूल पहुंची मीडिया टीम तो मामला गंभीर निकल कर सामने आया।
बच्चों ने आरोप लगाते हुए बताया हम सभी बच्चों से खाना खाने के बाद बर्तन धुलवाये जाते हैं।
हमारे स्कूल में जाति के हिसाब से बच्चों के बर्तन अलग अलग जगहों पर रखे जाते हैं।
हमारे बर्तन हमारी क्लास में और अन्य बच्चों के बर्तन किचन मे रखे जाते हैं। इसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रधान पति साहब सिंह ने सारे मामले को लेकर प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने शिक्षा के मंदिर में नौनिहालों मे फैलाई जा रही जातीय द्वेष भावना को लेकर फोन पर बीएसए से शिकायत की है। जिसकी जांच के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजा है।