बाइक सवार में पैसे लेते कैमरे में कैद हुई महिला कॉन्स्टेबल चालान न काटने पर बाइक सवार से ले रही थी रिश्वत
बाइक सवार में पैसे लेते कैमरे में कैद हुई महिला कॉन्स्टेबल चालान न काटने पर बाइक सवार से ले रही थी रिश्वत

बाइक सवार में पैसे लेते कैमरे में कैद हुई महिला कॉन्स्टेबल चालान न काटने पर बाइक सवार से ले रही थी रिश्वत
कोई ना कोई ऐसा मामला आ ही जाता है जो फिर से वर्दी पर सवाल खड़े कर देता है इन
पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है लेकिन पुलिस वाले हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं लेते ऐसा
ही मामला बैतूल से सामने आया है जहां एक महिला हेड कॉन्स्टेबल सारे आम एक बाइक सवार से घूस ले रही है।
मामला बैतूल से सामने आया है जहां पर एक लेडी कॉन्स्टेबल बीच चौराहे पर खड़े होकर एक
बाइक सवार से रिश्वत ले रही है पूरा मामला बैतूल के डॉन बॉस्को इलाके का है जहां ट्रैफिक पुलिस वाहनों की
चेकिंग कर रही थी वही एक बाइक सवार के हेलमेट ना लगाने से महिला कॉन्स्टेबल ने उसको रोका और उसे छोड़ने के
लिए घूस मांगने लगी बाइक चालक से पैसे लेकर जिम में जाते हुए पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो गया जिसमें साफ
तौर पर देखा जा सकता है बाइक सवार से पैसे लेकर उसे दूसरे हाथ में बाइक की चाबी वापस दे रही है वही वीडियो वायरल
होने के बाद बैतूल के एसपी ने लेडी कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।