CrimeFatehpur

प्रेमी युगल ने खाया ज़हरीला पदार्थ, दोनो के मिले शव

प्रेमी युगल ने खाया ज़हरीला पदार्थ, दोनो के मिले शव

प्रेमी युगल ने खाया ज़हरीला पदार्थ, दोनो के मिले शव

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बेंती गांव में प्रेमी युगल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जंहा ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल में जुट गई।
आपको बता दें कि मृतक प्रेमिका रिश्ते में मौसी लगती थी और उम्र में उससे छोटी और मृतक शादी शुदा होने के बाद भी
अपनी मौसी से प्यार करता था। वही मृतक लकड़ी के भाई सूरजभान ने बताया कि बहन घर से कल कही निकली थी काफी
प्रयास के बाद भी कोई जानकारी ना मिलने पर घर आ गया। जिसका शव आज बेंती गांव के एक खेत में मिला है।

और लड़का चैतू 32 वर्ष धान के खेत मे मृत पड़ा है। जिसकी ससुराल मकनपुर में है जिसके दो बच्चे है और
यह जिले के ललौली थाना के सात आना मोहल्ला का रहने वाले है। मृतक लड़की इसकी मौसी लगती है। वही
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बेंती गांव में लड़की व लड़के का शव मिला है। दोनों के शव को
पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close