उत्तरप्रदेशबदायूं

छोछक लेकर आये सास ससुर का सम्मान की जगह हुआ अपमान

छोछक लेकर आये सास ससुर का सम्मान की जगह हुआ अपमान

बदायूं: छोछक लेकर आये सास ससुर का सम्मान की जगह हुआ अपमान

मामला थाना क्षेत्र बिसोली के गांव अपगना परवेज नगर का है जहाँ
नेम सिहं निवासी नगला चोई थाना सहसवान नेअपनी पुत्री आरती की
शादी दो बर्ष पूर्व यशबीर पुत्र जयपाल निवासी अपगना परवेज नगर थाना बिसोली के साथ की थी।
यशवीर के बेटे के जन्मदिन पर छोछक लेकर आये सास ससुर।
छोछक का सामान देखते ही गुस्साए यशवीर के पिता ने अपनी पुत्रवधू व
उसके माता पिता भाई आदि को कमरे में बन्धक बना कर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

शोर शरावा होने पर आये ग्रामीणों ने गेट खुलवाया तभी गांव वालों की मदद से 112 पर सूचना दी गयी।
थाना बिसोली में सूचना देने के बाद अपनी लड़की आरती को माता पिता अपने साथ घर ले आये।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close