बुलंदशहर में कक्षा 10 की छात्रा की हत्या से मचा बवाल
बुलंदशहर में कक्षा 10 की छात्रा की हत्या से मचा बवाल
बुलंदशहर में कक्षा 10 की छात्रा की हत्या से मचा बवाल
बुलंदशहर के खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव में ट्यूशन के लिए निकली कक्षा 10 की छात्रा की हत्याकर शव झाड़ी में फेंके जाने मामले में घटना से महज कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दरअसल आज दोपहर छात्रा घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी तभी अचानक गांव के बाहर पहुंचते ही रास्ते में उसकी दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह भी खुद आरोपी की तलाश कर रहे थे।
वहीं घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के धराउ गांव के पास के जंगलों में आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए आरोपी को अपने साथ थाने ले गए हैं, जबकि पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।