CrimeGorakhpur

मनीष हत्याकांड से पहले भी कई कारानामो में फस चुके हैं दरोगा जगत नारायण सिंह से बने नगद नारायण सिंह

मनीष हत्याकांड से पहले भी कई कारानामो में फस चुके हैं दरोगा जगत नारायण सिंह से बने नगद नारायण सिंह

मनीष हत्याकांड से पहले भी कई कारानामो में फस चुके हैं दरोगा जगत नारायण सिंह से बने नगद नारायण सिंह

गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध हालत में मौत के
बाद पुलिस घेरे में है परिवार और चश्मदीदों का आरोप है कि पुलिसवालों ने मनीष गुप्ता
के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी मौत हुई कुल छह पुलिसवाले सस्पेंड भी किए गए हैं
मामले के तूल पकड़ने के बाद एसएचओ जगत नारायण सिंह भी सोशल मीडिया पर लोगों के
निशाने पर हैं ।सस्पेंड होने वाले पुलिसवालों में उनका नाम है लोग इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह
को ‘नकद नारायण सिंह’ तक कह रहे हैं। हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस का नाम आने के बाद
पूरा सिस्टम मानों हिल गया हैसोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट हैं जिनमें इंस्पेक्टर जगत नारायण
सिंह का नाम ‘नकद नारायण सिंह’ कहा जा रहा है।
SHO जगत नारायण सिंह पहले भी चर्चा में रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close