Crimeहरियाणा

प्रेमिका को उतारा मौत के घाट चाकू से गोदकर की प्रेमिका की हत्या

प्रेमिका को उतारा मौत के घाट चाकू से गोदकर की प्रेमिका की हत्या

प्रेमिका को उतारा मौत के घाट चाकू से गोदकर की प्रेमिका की हत्या

हिसार के आदमपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसने खुद की जान लेने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।
दोनों लिव-इन में रहते थे।वारदात के समय सुनीता अपनी 10 साल की बेटी के साथ रामलीला
देखकर लौट रही थी। रास्ते में सुनील ने उसे रोका और चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी ने महिला पर चाकू से 15 वार किए। किसी को शक ना हो इसके लिए उसने मृतक की बेटी को वारदात को लेकर एक कहानी सुनाई और फिर घायल सुनीता को अस्पताल ले गया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की बेटी ने जब घर में पूरी वारदात के बारे में बताया तो आरोपी ने खुद को चाकू मारकर जान देने की कोशिश की।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है। मृतका के शरीर पर 15 जगहों पर चाकू के निशान मिले हैं।सुनीता की 12 साल पहले पंजाब में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे थे, कुछ दिन बाद पति की मौत हो गई। जिसके बाद सुनीता आदमपुर में ही सुनील के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। मृतका की मां इंदिरा ने बताया कि सुनीता के साथ रहने वाले प्रेमी सुनील ने ही उसकी हत्या की है। इस बारे में उसकी पोती ने उसे जानकारी दी है। आदमपुर सबसे सुरक्षित एरिया माना जाता है और गोल टंकी एरिया में इस तरह की वारदात हो जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। जब घटना हुई, उस समय काफी लोग सैर करते हुए घूमते रहते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उसने हत्या क्यों कि ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close