Crimekanpur

कानपुर में ट्रिपल मर्डर की दिल दहलाने वाली घटना

कानपुर में ट्रिपल मर्डर की दिल दहलाने वाली घटना

शनिवार को पति-पत्नी और 12 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
तीनों शव परचून की दुकान से सटे कमरे में मिले हैं। हत्यारों ने वारदात को
अंजाम देने के बाद शवों के सिर को पॉलिथीन से कसकर बांधा और लाइन
से फर्श पर लिटा कर कंबल से ढककर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वैड की
टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

मृतक राजकिशोर के पड़ोसी ने शनिवार सुबह देखा कि एक शख्स राजकिशोर की बाइक लेकर जा रहा है। उन्होने मकान में जाकर देखा तो बाहर से ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने इसकी खबर मृतक के भाई प्रेम किशोर को दी। प्रेम किशोर मौके पर पहुंचे, तो राजकिशोर को मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई आहट नहीं मिली। प्रेम किशोर को किसी अनहोनी का शक हुआ तो, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

डीसीपी संजीव त्यागी के मुताबिक एक परिवार परचून का चलाता था। आज सुबह पड़ोसी ने उनके भाई को सूचना दी थी। घर के अंदर दंपति और बच्चे की बॉडी मिली है। सर्विलांस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वैड की टीमें जांच कर रही हैं। कुछ सुराग मिले हैं,जल्द ही इस घटना की खुलासा कर दिया जाएगा।
तीनों से शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close