ताज नगरी आगरा में वायरल बुखार और डेंगू चलते एक 14 वर्षीय युवती की हुई मौत
ताज नगरी आगरा में वायरल बुखार और डेंगू चलते एक 14 वर्षीय युवती की हुई मौत

ताज नगरी आगरा में वायरल बुखार और डेंगू चलते एक 14 वर्षीय युवती की हुई मौत
बता दें कि यमुनापार के रामबाग क्षेत्र के 100 फुटा काशीराम योजना का है
जहां काशीराम योजना में एक गरीब परिवार दो बेटी और एक बेटे के साथ
करीब 10 सालों से रह रहा है मृतक ज्योति की मां का कहना है कि 1 तारीख को ज्योति को हल्का बुखार आया था उसके बाद जब परिवार के लोगों ने ज्योति को दिखाने के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो उसको एडमिट नहीं किया परिवार के लोग निराश होकर ज्योति को वापस घर ले आए जब ज्योति की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो परिवार के लोग आगरा के एसएन मेडिकल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत करने के बाद ज्योति को एडमिट कर लिया मगर डॉक्टर की लापरवाही के चलते ज्योति कि आज सुबह मौत हो गई मगर जिस तरीके से ताजनगरी आगरा में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मगर इस ओर आगरा नगर निगम की तरफ से साफ सफाई की बात की जाए तो कहीं भी शिवाय गंदगी के साफ-साफ देखने को नहीं मिल रही है अगर ऐसे ही लापरवाही बरती गई तो डेंगू अपना रूप विकराल ले लेगा।