delhi

मणिपुर मामले पर केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। मणिपुर हिंसा मामले पर पीएम मोदी के बयान को लेकर विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। फिलहाल सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष की शर्तें उसे मंजूर नहीं है। आगे की रणनीति के लिए पक्ष और विपक्ष ने बैठक बुलाई।

एक ओर संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। वहीं, संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की भी बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की है। विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में फैसला लिया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग जारी रखेंगे।

बता दे विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर बिना किसी समय की पाबंदी के सभी दलों को बोलने की अनुमति के साथ बहस चाहता है। कई विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस दिया था। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने विपक्ष पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया है और इसके प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाया है। विपक्ष ने भी सरकार पर पलटवार करते हुए बहस से भागने का इल्जाम लगाया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close