Crime

परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या मां-बाप, भाई और मासूम को उतारा मौत के घाट

परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या मां-बाप, भाई और मासूम को उतारा मौत के घाट

परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या मां-बाप,भाई और मासूम को उतारा मौत के घाट

झारखंड से एक दिल दलहा देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मास्टरमांइड बेटे ने अपने ही परिवार को
मौत की नींद सुला दिया। दरअसल झारखंड के बासा से 30 किमी दूर हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में शुक्रवार
रात को एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या की गई थी, जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है।

इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिवार के चारों सदस्यों की हत्या कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करके की गई है।
सभी शवों को घर से ही बरामद किया गया था। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने रविवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में
बताया कि हत्याकाड को मृतक के ही बड़े बेटे और उसके एक दोस्त राजू ने मिलकर अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close