
सुबह हुई बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गयी
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के पूरे जगई मजरे नेवादा किशुनगढ़ का है। मंगलवार सुबह लगभग
11 बजकर 20 मिनट पर राम आधार की पत्नी शिवकली घर मे काम कर रही थी। कुछ समय पूर्व
बारिश भी हुई थी। अचानक भरभरा कर कच्चा मकान गिर गया। जब तक परिजन समझ पाते तब तक महिला मकान में दब चुकी थी।
मिट्टी आदि हटाकर परिजनों व ग्रामीणों ने बाहर निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाते ही जॉइंट मजिस्ट्रेट
संजीव मौर्य के निर्देश पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने राजस्व टीम को परिजनों को हर सम्भव मदद के लिये भेज दिया।
मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय व प्रशिक्षु एस डी एम रीतू, राजस्व कर्मी गौरव यादव, अमृत लाल पहुँचे।
परिजनों को ढांढस बधाते हुये पोस्टमार्टम के बाद आर्थिक सहायता राशि दिये जाने की बात कही ।