Breaking NewsCrimeKanpur Dehat (Ramabai Nagar)

यमुना नदी के किनारे लापता जीजा साली का मिला शव शव को कंकाल की शक्ल मे किया गया बरामद

यमुना नदी के किनारे लापता जीजा साली का मिला शव शव को कंकाल की शक्ल मे किया गया बरामद

यमुना नदी के किनारे लापता जीजा साली का मिला शव शव को कंकाल की शक्ल मे किया गया बरामद

इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय चरवाहो की सूचना
पर पुलिस ने झाड़ियों से क्षतविक्षत हालत में महिला और पुरूष के शव बरामद किये गये है।
8 सितंबर से दोनो लापता थे। उन्होने बताया कि युवक और युवती के दोनो पक्षो से उन्होने अलग अलग बात की है
दोनो पक्षो की ओर से कोई भी अपराधिक मामला नही बताया गया है लेकिन फिर भी पुलिस की टीमे पूरे मामले
की गहनता के साथ जांच करने को जुटी हुई है ।

पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद कार्यवाही तय की जायेगी। पुलिस की सूचना पर जब प्रधान पृथ्वीपुर मुकेश चौधरी ने
पुरूष शव के सोनू राठौर के होने की पुष्टि की।
तब परिजनों को सूचना दी गयी, परिजन भी पहुंच गये और
शव की शिनाख्त सोनू के रूप में की गयी।

सोनू के भाई सतीश राठौर ने बताया कि गांव एक विवाद के चलते तीन साल से सोनू अपनी पत्नी रजनी व बच्चों के साथ
अपनी ससुराल अकबरपुर बसरेहर में रहने लगा था। सोनू 8 सितंबर को अपनी ससुराल से ही अपनीे साली को लेकर घूमने निकल गया था,
लड़की के परिजनों ने बताया कि 22 सितंबर को फोन करके उन लोगों ने बताया था कि वे 25 सितंबर को लौटकर आ जायेंगे, घूमने गये हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों ने खुदकुशी की होगी और लड़की के शव को जानवर खा गये,
इसीलिये केवल हाथ मिला है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close