अगर मतदाताओं को शराब बांटी तो प्रत्याशी की खैर नहीं उपजिलाधिकारी।
अगर मतदाताओं को शराब बांटी तो प्रत्याशी की खैर नहीं उपजिलाधिकारी।

मलिहाबाद :अगर मतदाताओं को शराब बांटी तो प्रत्याशी की खैर नहीं-उपजिलाधिकारी।राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद के थाना माल के अन्तरगत ग्राम पंचायत मड़वाना मे उप जिलाधिकारी मलिहाबाद व तहसीलदार शम्भूशरन एवं क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह थाना अध्यक्ष माल राम सिंह के आदेशानुसार पंचायत चुनाव के होने से इन दिनों पुलिस प्रशासन बेहद सख्त है।अब तहसील प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।उत्तर प्रदेश राज्य में वर्तमान समय में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।पंचायत में प्रधान पद व जिला पंचायत पद पर चुनाव में प्रशासन की विशेष नजर है। इसी क्रम में मलिहाबाद प्रशासन व माल पुलिस सक्रियता के साथ पंचायतों में भ्रमणशील है।और आचार संहिता का पालन शांति से हो सके इसके लिए वाहनों को भी सीज किया।बताते चलें कि समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशी के संबंध में अवैध तरीक़े से हो रहे प्रचार को पुलिस ने प्रचार वाहन सीज किया।वहीं माल के मड़वाना में पंचायत में बैठक की गई जिसमें जिसनमे मड़वाना पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी विनोद कुमार कश्यप भी मौजूद रहे तहसीलदार मलिहाबाद शंभू शरण ने बताया कि अगर इस चुनाव में कोई प्रत्याशी आचार्य संगीता का उल्लंघन करेगा तो उसको जाना पड़ेगा जेल साथ ही साथ यह भी बताया गया कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकता है और शराब, मिठाई व रूपये न बांटने की हिदायत नहीं दी गई है।अगर कोई भी प्रत्याशी बढ़ते वक्त पकड़ा जाएगा तो उसका नामांकन पत्र किया जाएगा निरस्त और उचित कार्यवाही के साथ भेजा जाएगा जेल और प्रत्याशियों को अगाह किया गया है कि यदि आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो कारागार में जाने के लिए तैयार रहे। मलिहाबाद क्षेत्र अधिकारी योगेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि जो लाइसेंसी असलहे हैं उनको तत्काल थाने से संपर्क करके तुरंत जमा करवाया जाए नहीं तो बाद में मिलने पर होगी उचित कार्रवाई।




