बैकलेस फोटोशूट के ज़रिए श्रुति हसन ने रिवील किया पीठ पर लिखा है किसका नाम
बैकलेस फोटोशूट के ज़रिए श्रुति हसन ने रिवील किया पीठ पर लिखा है किसका नाम

बैकलेस फोटोशूट के ज़रिए श्रुति हसन ने रिवील किया पीठ पर लिखा है किसका नाम
अगर श्रुति के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्हें मोनोक्रोम यानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से बहुत प्यार है,
जो अक्सर उनकी वॉल पर नज़र आते हैं। अब श्रुति ने अपनी कुछ मोनोक्रोम तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
इन तस्वीरों में श्रुति की ग्लैमरस साइड निखरकर सामने आ रही है। वहीं, बैकलेस फोटो में उन्होंने पीठ पर
गुदवाये टैटू को भी रिवील किया है। यह टैटू तमिल भाषा में लिखा गया उनका नाम है।
श्रुति ने फोटो के कैप्शन में लिखा- मेरा नाम बोलिए, ज़ोर से बोलिए। श्रुति की इस तस्वीर को कई
लोगों ने लाइक किया है और टैटू के लिए उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं।
श्रुति हासन, कमल और सारिका की बेटी हैं। श्रुति बिग बॉस तमिल में भी बतौर मेहमान शामिल होती रही हैं।
उनकी छोटी बहन का नाम अक्षरा हासन है। अक्षरा भी अभिनेत्री हैं।