
भारत या इंग्लैंड आखिर कौन जीतेगा सीरीज इंग्लैंड और भारत की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमना सामने होंगी। भारत ने सीरीज का चौथा मैच जीतकर 2-2 की बराबरी हासिल की थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना वाला आज का मैच जो टीम जीतेगी यह सीरीज उसके नाम होगी।इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आज एक बदलाव किया जा सकता है। खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जगह आज भारत अनुभवी शिखर धवन को उतार सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और बदलाव की उम्मीद नहीं है। तीसरे मैच में बाजी मारकर इंग्लैंड ने बढ़त बनाई तो चौथा मैच भारत ने जीत सीरीज को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया।आज पांचवें और आखिरी मुकाबले के बाद तय हो जाएगा कि ट्रॉफी किसके नाम होगी।