Crimeentertainment

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आर्यन की खोली पोल आर्यन के साथ सेल्फी लेने वालों को बताया बीजेपी कार्यकर्ता

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आर्यन की खोली पोल आर्यन के साथ सेल्फी लेने वालों को बताया बीजेपी कार्यकर्ता

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आर्यन की खोली पोल आर्यन के साथ सेल्फी लेने वालों को बताया बीजेपी कार्यकर्ता

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने आरयन के साथ सेल्फी लेने वालों को और उन्हे एनसीबीऑफिस तक ले जाने वालों को बीजेपी
का कार्यकर्ता बता दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा ने जानबूजकर क्रूज़ पर रेड पड़वाई और
आरयन को फंसा दिया।मलिक के आरोपों पर एनसीबी ने खुद ऐसा खुलासा किया की खुद मलिक ही उल्टा फस गय।
नवाब मलिक ने जिन लोगों को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया वो बीजेपी के ही कार्यकर्ता निकले पर ये वही लोग है जिन्होंने
क्रूज़ पार्टी को लेकर ऐंसीबी को सीक्रेट इंफोर्मेशन एनसीबी को दी थी। इसके बाद जब एन्सीबी ने खुद जाकर क्रूज़ पर देखा
तो सच में वहाँ ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा था। बीजेपी कार्यकर्ता मे एक का नाम केपी गोसाबि और एक का नाम मनीष भानुशाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में एनसीबी में मलिक के दमाद समीर खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था
पिछले महीने ही उन्हें 50,000 के बांड पर जमानत मिली है तभी से मलिक एनसीबी पर भड़के हैं एनसीबी को यह पता है कि
आर्यन खान को गिरफ्तार करके उन्होंने बहुत बड़ा रिस्क लिया है क्योंकि उन्हें यह पता है कि अगर इस केस में जरा भी झोल निकलता है तो
इसी के चलते उन्हीं कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी इसीलिए एमसीबी इस पूरे मामले में बहुत खूब फूंक कर कदम रख रही है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close