
भाई ने किया बहन की आबरु से खिलवाड़ भाई ने लूट ली बहन की इज्जत
सिमडेगा में समाज को को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई जहां एक भाई ने अपने हीं नाबालिग
बहन की अस्मत तार-तार कर दिया।जहां एक भाई ने अपनी बहन की अस्मत को तार-तार कर दिया।
पहली बार में बहन समाज और शर्म से चुप रही। लेकिन, हैवान भाई ने जब दुसरी बार गंदी नियत लेकर बहन से दुष्कर्म करना चाहा तब बहन ने अपनी चुप्पी तोडते हुए अपने परिजनों को बडे भाई की गंदी नियत के बारे में बताया। परिजनों ने तुरंत ओडगा ओपी को घटना की सूचना दी ।इधर परिजनों को घटना की भनक पड़ते हीं दुष्कर्मी भाई जंगल में छुप गया पुलिस आरोपी की तलाश करती सूचना के महज 24 घंटे के भीतर जंगल में खदेड कर दुष्कर्मी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भतीजे महादेव प्रधान ने उसकी नाबालिग पुत्री को संध्या में गलत नियत से घर के पास स्थित नीम के पेड़ के पास पकड़ लिया और जबरदस्ती छेड़छाड़ किया। उसकी पुत्री किसी तरह चंगुल से भागकर घर पहुंची और आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पिता को बताई कि उसके चचेरे भाई ने 10-15 दिन पूर्व भी घर में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता को धमकी भी दी थी ,जिस कारण वह यह बात किसी से नहीं बताई थी।मालूम हो कि मंगलवार की घटना के बाद दुष्कर्मी पपरा पानी लोदरोदीपा जंगल में छिप गया था, जहां खदेड़ कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।