Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

RJD विधायक ने राम मंदिर पर फिर दिया विवादित बयान, कहा- पाखंडवाद और अंधविश्वास को नहीं मानते….

RJD विधायक ने राम मंदिर पर फिर दिया विवादित बयान, कहा- पाखंडवाद और अंधविश्वास को नहीं मानते....

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर भाजपा (BJP) और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच राजद विधायक (RJD MLA) फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) ने एक बार फिर से राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ शिक्षा के मंदिर में जाते हैं और शिक्षा की देवी का पूजा करते हैं। वह पाखंडवाद और अंधविश्वास को नहीं मानते हैं।

पत्रकारों पर भी भड़के विधायक
इतना ही नहीं, फतेह बहादुर बयान देने के दौरान पत्रकारों पर भी भड़क गए और उन्हें बीजेपी (BJP) का एजेंट कहने लगे। दरअसल, विधायक से पूछा गया था कि आप खुद मंदिर जाते हैं और दूसरों को मना करते हैं? इस पर विधायक ने कहा कि मैं मंदिर जाता हूं। पूजा करता हूं। लेकिन मैं शिक्षा के मंदिर में जाता हूं। मैं साक्षात् देवी के मंदिर में जाता हूं। उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार को अज्ञानी बताते हुए कहा कि पूजा का अर्थ यह होता है, पूरा जानो तक मानो।

“आप शंकराचार्य को भी बुला लीजिए”
इस दौरान फतेह बहादुर ने शंकराचार्य (Shankaracharya) तक का जिक्र कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर आप शंकराचार्य को भी बुला लीजिए, मैं उनसे भी चर्चा कर लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जिनको अंधविश्वास की तरफ बढ़ना है वह बढ़ें, हमें प्रकाश की तरफ बढ़ना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के मंदिर में जाएं, तब जाकर के भारत आगे बढ़ेगा। विधायक (MLA) ने पत्रकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बीच में टपक रहे हैं, वह बीजेपी (BJP) का एजेंट बनकर आए हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close