
दबंगो ने महिला को कमरे मे पीटा एसपी से हुई शिकायत
तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया ,
विपक्षी कल्लू आदि ने शिकायत करने वाली महिला को कमरे में घसीटकर किया छेड़खानी।
कर की पिटाई। इस मामले का बीडीओ बना रहे महिला के बेटे का मोबाइल भी तोड़ दिया गया
इस मामले मे मोहनगंज कोतवाली में सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला ने अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह का दरवाजा खटखटाया है
पीड़ित महिला शिवरतन गंज थाना छेत्र के शेखनगाव की बताई जा रही है