CrimeMadhya Pradesh

गलत ट्रेन में चढ़ गई थी महिला और मासूम बच्चे मां ने चलती ट्रेन से अपने बच्चों को फेंका बाहर

गलत ट्रेन में चढ़ गई थी महिला और मासूम बच्चे मां ने चलती ट्रेन से अपने बच्चों को फेंका बाहर

गलत ट्रेन में चढ़ गई थी महिला और मासूम बच्चे मां ने चलती ट्रेन से अपने बच्चों को फेंका बाहर

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्टेशन पर शनिवार को अजीबो-गरीब हादसा हुआ. इस हादसे में दो बच्चों और एक मां की जिंदगी दांव पर लग गई. दरअसल, यहां एक मां ने चलती ट्रेन से पहले अपने दो मासूम बच्चों को फेंका और फिर खुद भी कूद गई. इस बीच वहां तैनात कॉन्सटेबल ने गजब की फुर्ती दिखाई और महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. मां और दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह महिला जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. ट्रेन चलने के बाद उसे इस बात का पता चला तो उसे कुछ सूझा नहीं. उसने तत्काल पहले बड़े बेटे को नीचे फेंका, उसके बाद छोटे को. जब दोनों स्टेशन पर गिर गए तो महिला भी चलती ट्रेन से कूदी. कूदते ही वह ट्रेन के साथ घिसटने लगी. गनीमत थी कि कॉन्सटेबल महेश कुशवाह उसी कोच के पास खड़े थे. उन्होंने महिला को मरने से बचा लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवा में रिकॉर्ड हो गई.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close