
शिकायत करने पर मरीज को नही मिला इलाज डाक्टरों ने की तीमारदारों से बदसलूकी
एक तरफ सूबे की सरकार जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के न जाने कितने वादे करती हो पर
जमीनी हकीकत में इसका बिल्कुल उल्टा है और इसका जीता जागता उदाहरण हमीरपुर से सामने आया है,
जहां एक मरीज को डॉक्टर की शिकायत करना भारी पड़ गया।
मामला हमीरपुर के ग्राम सरीना से सामने आया है जहां पर डेंगू के मामलों में में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
वही जब एक तीमारदार अपनी बिमार पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से इलाज करने को कहा
तो उन्होंने पीड़ित को लंचका टाइम है कहकर टरका दिया ।
इलाज न मिलने पर मजबूर पीड़ित ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे
और डॉक्टरों के इस रवैए की शिकायत कर दी जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत मरीज को भर्ती करने के
निर्देश दिए पर इलाज शुरू करने को कहा लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर बाज नहीं आए और उन्होंने कहा कि तुमने हमारी शिकायत की है अब तुम जब 5,6 बार अस्पताल
आओगे तब कहीं जाकर का इलाज शुरू करेंगे बता दें पीड़ित की पत्नी चलने फिरने मे असमर्थ है तेज बुखार होने के कारण मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी
इसी बीच डॉक्टरों ने पीड़ित महिला को लगाकर घर जाने को कह दिया जिससे उसकी जान पर बन आई जब इस मामले की शिकायत
ग्राम प्रधान से की है तो ग्राम प्रधान ने जल्द ही उसकी पत्नी का इलाज करवाने का आश्वासन दिया है।