CrimeMadhya Pradesh

प्रदेश में नहीं है सुरक्षित बेटियां नाबालिक को दरिंदों ने बनाया अपना शिकार

प्रदेश में नहीं है सुरक्षित बेटियां नाबालिक को दरिंदों ने बनाया अपना शिकार

प्रदेश में नहीं है सुरक्षित बेटियां नाबालिक को दरिंदों ने बनाया अपना शिकार

मध्य प्रदेश के धार जिले में गरबा देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है।
पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र की है जहां दो लोगों पर गरबा देखकर
घर लौट रही नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक, गंधवानी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग अपनी बहन के साथ गरबा देखकर घर लौट रही थी।
उसी दौरान दो आरोपियों ने नाबालिग को जान से मारने की
धमकी दी और उसके साथ रेप किया। पीड़िता रात में अपने घर पहुंची और भाई के साथ ही परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बुधवार की देर रात करीब 12.30 बजे आरोपी चना और गोविंद के खिलाफ पॉक्सो और एससी-एसटी
एक्ट के साथ ही रेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया। गंधवानी पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि देर रात करीब
11 बजे गरबा देखकर अपनी चचेरी बहन के साथ टॉर्च लेकर पैदल ही घर लौट रही थी। पीड़िता का आरोप है कि घर लौटते समय रास्ते में
आरोपियों ने उसकी चचेरी बहन को पत्थर मारकर भगा दिया। बहन के भाग जान के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देकर उसके साथ रेप किया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close